घर में आइसोलेट कोरोना के मरीजों को पहुंचाया जाएगा निशुल्क भोजन

घर में आइसोलेट कोरोना के मरीजों को पहुंचाया जाएगा निशुल्क भोजन

मोरवा में अब कोरोना संक्रमित लोगों को भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। *पूर्व पार्षद स्वर्गीय रूपा झा की स्मृति में उनके पति अनिल झा* ने यह निशुल्क व्यवस्था शुरू की है। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। शनिवार को मोरवा क्षेत्र के के गणमान्य नागरिकों ने स्वर्गीय रूपा झा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर इस पुनीत सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनिल झा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आज हर शहर का व्यक्ति परेशान है। जो लोग इस बीमारी से ग्रसित हो जा रहे हैं उन्हें प्रशासन द्वारा अस्पतालों में या फिर होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। जिस कारण वह लंबे समय तक घर से बाहर भी नहीं निकल सकते। ऐसे में कई बार अकेले रह रहे व्यक्ति को संक्रमण के बाद खाने की समस्या पेश आती है। कई मामले ऐसे भी देखे गए हैं जहां पूरा परिवार बीमार पड़ा है और पूरे परिवार के भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। इसे देखते हुए मोरवा में *स्वर्गीय रूपा झा की स्मृति एवं सेवा भारती के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था* की गई है। इस कार्य के लिए *श्री शैल साईं मंगलम महाविद्यालय में एक भोजनालय* निर्मित कर वहां मरीजों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाया जा रहा है। जिसे संक्रमित लोगों द्वारा आर्डर पर *रोज दोपहर 1 बजे एवं रात 9 बजे* से पूर्व उनके निवास स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए इसमें सहयोगी लोगों के मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर सोशल मीडिया समेत स्थानीय लोगों में बांट दिए गए।