बरगवां थाना क्षेत्र के परसोहर पेट्रोलपम्प के समीप कार एवं मोटर साइकिल के आमने सामने हुई भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि मोटर साइकिल चालक घायल है। जिसका ईलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं इस हादसे को लेकर गुस्साये लोगों ने परसोहर मार्ग में चकाजाम कर दिया।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल चालक रमेश बैगा अपने साथी देव नारायण बैगा पिता जवाहिर बैगा निवासी फुलझर उम्र 32 वर्ष के साथ कहीं जा रहा था कि चितरंगी से परसोहर तरफ आ रही कार वाहन क्र.एमपी 66 सी 6192 के चालक से सीधी भिड़ंत हो गयी। जिसमें मोटर साइकिल में पीछे सवार देव नारायण बैगा उम्र 32 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं चालक रमेश बैगा घायल हो गया। इस सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है।