विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ स्व.जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय से प्रारंभ कर सीएम सनराईज स्कूल के परिसर में समापन किया गया। विशाल यात्रा में आन-बान और शान है, तिरंगा हमारा यह झण्डा हमारा सहित राष्ट्रगीतों के साथ पूरा शहर भारत माता के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। हांथों में तिरंगा लेकर पूरे नगर का सांसद,विधायक एवं गणमान्य नागरिकों ने यात्रा की। इस दौरान तिरंगा यात्रा पर शहर के व्यापारियों ने फूल बरसाते हुए स्वागत किये। उक्त यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ.रविन्द्र सिंह, जिला मंत्री प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, विद्यासागर तिवारी, शारदा शर्मा , आदित्य प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शंकराचार्य पाठक, श्रवण बैस, अजीत सिंह, दुर्गा सिंह बैस, योगेन्द्र द्विवेदी, प्रभात कुमार सिंह,अजय कुमार द्विवेदी, अभिषेक पाण्डेय,लाल बहादुर सिंह बैस, हर्ष सिंह, श्याम देव पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे।
सांसद, विधायक ने तीन सड़कों का किया भूमिपूजन, चरण पादुका भी किया वितरण
चितरंगी भ्रमण के दौरान सांसद रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक अमर सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में कर्थुआ-चितरंगी मेन रोड से कस्तूरबा हास्टल वाया कॉलेज तक दूरी 5 किमी लागत 479.18 लाख, चितरंगी हॉस्पिटल चौराहा मेन रोड से मॉडल सीएम राईज पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी,चितरंगी से मौहरिया मेन रोड से श्मसान घाट मार्ग का भूमि पूजन किया। वहीं चरण पादुका का भी चितरंगी में वितरण कार्यक्रम किया गया।