सिंगरौली वॉलीबॉल एसोसियेशन ने निरीक्षक यू पी सिंह को दी भावभिनी विदाई

  1. सिंगरौली वॉलीबॉल एसोसियेशन ने निरीक्षक यू पी सिंह को दी भावभिनी विदाई

सिंगरौली वॉलीबॉल एसोसियेशन द्वारा एनसीएल सिंगरौली के बालीवाल मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानांतरित मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह, उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक त्रिभूवन मिश्रा को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई गया। इस मौके पर निरीक्षक यू पी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली वॉलीबॉल एसोशियेशन सदैव आगामी प्रतिस्पर्धाओ में प्रतिभागी बनकर आगे बढ़ता रहे। उन्होने कहा कि सिंगरौली में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सिंगरौली के प्रतिभागियों को शामिल होने का मौका मिला। प्रतियोगिताओ को देखने से भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है। इस तारह के बड़े आयोजन कर खिलाड़ियो में निखार लाने का कार्य करते रहे ये मेरी शुभकामनाएं है। मालूम हो कि निरीक्षक यू पी सिंह जब मोरवा थाना प्रभारी थे तब बालीवाल खेल के प्रति रूचि रखते हुए खेल भावनाओ से खेलने के लिए खिलाड़ियो को प्रेषित करते रहते थे। बालीवाल एसोशियेसन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने प्रयागलाल वैश्य ने कार्यक्रम में पधारे पुलिस अधिकारियो का स्वागत् करते हुए कहा कि आप लोग जहा भी रहे स्वस्थ्य रहे, और जनता की भलाई का कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि बालीवाल के प्रति निरीक्षक यूपी सिंह के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। सम्मान समारोह में बालीवाल एसोशियेसन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रयागलाल वैश्य, सह सचिव अरूण वैष्य, पंकज वैश्य, संतोष वैश्य, रामपोश, अखिलेश, कृष्णा, मनोज हरीराम समेत कई बालीवाल खिलाड़ी मौजूद रहे।