हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास एवं पॉच हजार रूपये का अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

वैढ़न,सिंगरौली।माननीय न्यायालय श्री आर.एन. चन्द्र, सत्र न्यायाधीश सिंगरौली मुख्यालय बैढन द्वारा प्रकरण के विचारण उपरांत आरोपी जयशंकर सोनकर पिता कुन्नू लाल सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी परसौना थाना बैढन के विरूद्ध हत्या का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को आजीवन करावास एवं पॉच हजार रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सुनीता सोनकर ने अपने लड़के अरुण सोनकर के साथ दिनांक 06.06.2021 को थाना वैढ़न में उपस्थित होकर सूचना दी गई कि उसका पति फेरी करके बर्तन गाँव-गाँव बेचने जाता है। दिनांक 02.06.2021 को भी फेरी करने गांव गये थे, दोपहर 2-00 बजे वापस घर आ गये थे, खाना-पीकर खाकर चप्पल-जूता की दुकान में 2-30 बजे गये थे। शाम को 6-00 बजे वापस घर आये, खाना खाकर लेटे थे। रात करीबन 8-30 बजे उसका लड़का अरूण घर से बाहर निकला तो जयशंकर सोनकर ने गालियां देते हुये कहा घर से निकल जाओ एवं मां-बहन की बुरी-बुरी अश्लील गालियां देकर लड़के को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, तब उसके पति उमाशंकर सोनकर बाहर निकले तो कुन्नूलाल सोनकर एवं शिवशंकर सोनकर भी बाहर निकले व उसके पति को जान से खत्म कर देने की धमकी देने लगे, तब जयशंकर सोनकर अपने घर के अंदर से लोहे की कुल्हाड़ी निकालकर उसके पति की हत्या करने की नियत से सिर में मारा तो खून बहने लगा तथा शिवशंकर व जयशंकर ने हाथ-मुक्का से मारा, उसके पति वहीं गिर गये और नाक मुंह से खून बहने लगा। हल्ला-गुहार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, तब वे लोग भाग गये। उसके पति का जयशंकर सोनकर, शिवशंकर सोनकर व ससुर कुन्नूलाल सोनकर से हिस्सा बांट का विवाद है जिस विवाद के कारण तीनों ने उसके पति को अस्पताल बैढन ले गये थे, जहॉ उसकी मृत्यु हो गयी।
उक्त सूचना पर थाना बैढन में मर्ग क्रमांक 47/2021 धारा 174 जा.फौ कायम कर जॉच में लिया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध क्रमांक- 680/2021 धारा 294,323,302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में आवश्यकत साक्ष्य संकलन कर आरोपियों की पता तलाश कर उन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस द्वारा प्रकरण को सनसनीखेज की श्रेणी में चिन्हित कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय श्री आर.एन. चन्द्र, सत्र न्यायाधीश सिंगरौली मुख्यालय बैढन द्वारा प्रकरण के विचारण उपरांत आरोपी जयशंकर सोनकर पिता कुन्नू लाल सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी परसौना थाना बैढन के विरूद्ध हत्या का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को आजीवन करावास एवं पॉच हजार रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।