पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एसडीओपी ने मुल्ला कबाड़ी के कबाड़ दुकान में दी दबिश, छापामार कार्यवाही मे जांच जारी
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय वैढन क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में मुल्ला कबाड़ी के नाम से प्रसिद्ध कबाड़ दुकान संचालित है। जिसमें मो. जावेद और महफूज आलम के द्वारा कबाड़ दुकान चलाया जा रहा था। वही आज मिली शिकायत व जांच रूटीन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में तीन थानों के निरीक्षक और पुलिस बल के द्वारा औचक छापामार कार्यवाही की गयी जहां स्टॉक रजिस्टर व अन्य वस्तुए की जाँच जारी है ।
वही मौके पर पुलिस टीम को कुछ वाहन काटते हुए पाया गया जिसमें कागजात प्रस्तुत किया गया और जांच जारी है। खबर लिखें जाने जाने तक कार्यवाही जारी है।
मौके पर बरगवा थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह, मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह, माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी सहित अन्य तीनों थाना के एसआई – एएसआई, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक व भारी संख्या में सिपाही मौके पर मौजूद रहे।।