24 घंटे के भीतर जिले में 3 बार निर्मित हुई कानून व्यवस्था की स्थिति मोरवा एवं बरगवां के गोदवाली में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

24 घंटे के भीतर जिले में 3 बार निर्मित हुई कानून व्यवस्था की स्थिति मोरवा एवं बरगवां के गोदवाली में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली कोल यार्ड में शुक्रवार की सुबह एक हादसे में सुपरवाइजर की मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने आगजनी एवं सड़क मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। वही डीबीएल कंपनी में मारपीट एवं घायल संविदा कर्मी की मौत के अफवाह पर बवाल करने के मामले में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा एक अन्य घटना में मोरवा थाना क्षेत्र के आदर्श गंगा स्कूल के पास घर से गायब नाबालिगका की तलाश कर रहे लोगो ने गुरूवार की रात में करीब 9 बजे कुछ घरों में घूसकर तोड़ फोड़ की। कल देर शाम हुए इस घटनाक्रम में मारपीट करने वालो को पकड़ने में पुलिस को माथा पच्ची करनी पड़ी। 24 घंटे के अन्दर तीन बार पुलिस के आला अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लोगो को समझााने एवं कार्यवाही करने में मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक केे नेतृत्व में पुलिस को मामले को शांत कराने में कामयाबी मिली।

*गोदवाली में 5 घंटे रहा आवागमन बाधित*
गोदवाली स्थित महाकाल कोल यार्ड में सुबह करीब 11.30 पर एक खराब हाईवा को पेलोडर से घक्का देते समय अनियंत्रित हाइवा कैम्प के पास टपरा में धुस गया जिसकी चपेट में आने से जितेन्द्र कुमार तिवारी पिता गोरे लाल तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने हाईवा में आग लगाने की कोशिष की। लोगों ने फिर कोल यार्ड के पास झोपड़े में आग लगा दी, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाना पड़ा। वही आक्रोशित लोगो ने शव को न हटाते हुए आवागमन बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीओपी राजीव पाठक, मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक यू पी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे रहे। देखते ही देखते सीएसपी देवेश कुमार पाठक, माड़ा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी, जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझाने में लगे रहे। एसडीएम विकास सिंह के पहुंचने के बाद मृतक के परिजन को 4 लाख नगद एवं कंपनी से 6 लाख दिलवाने एवं कोल साइडिंग में बाउंडी वाल कराने तथा सड़क पर पानी के छिड़काव के आश्वासन के बाद आवागमन बहाल हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*घर में धूसकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार*
एक नाबालिग के गायब होने पर आदर्श गंगा स्कूल के पास राजेश सोनी एवं सुनिल गुप्ता के घर में घुसकर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने वाले आरोपी राजा बसोर पिता रामा शंकर बसोर, सूरज बसोर पिता कमला बसोर, पिंटू उर्फ रामनरायण बसोर को गिरफ्तार कर उनके विरूघ धरा 458, 427, 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत् कार्यवाही की है। वही एक फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

*डीबीएल कैंप के पास मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार*
एनसीएल के निगाही परियोजना के ओवर वर्डेन हटाने वाली डीबीएल कंपनी के पास महाबीर कंपनी का हाईवा खराब होने पर चालक यूधीष्ठर जायसवाल के साथ मारपीट की। जिसके बाद घायल को अस्पताल भिजवाया गया, वहीं इस बीच लोगों ने यह अफवाह फैला दी की घायल चालक की मौत हो गई है। इससे आक्रोशित चालको ने मोरवा -जयंत मार्ग पर जाम लगा दिया। बरगवां में लॉ एन्ड ऑर्डर झेल रही पुलिस को इस घटना से भी दो-चार होना पड़ा। सीएसपी देवेश पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह एवं निरीक्षक शंकर द्विवेदी ने यहां पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए जाम खुलवाया। मोरवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल साकेत, गौतम साकेत, रोहित सिंह चौहान के विरूद्व धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।