माडा पुलिस की कार्रवाई म्यार नदी से अवैध रेत की चोरी कर परिवहन करने वाले एक रेत माफिया पर की कार्यवाही

माडा पुलिस की कार्रवाई म्यार नदी से अवैध रेत की चोरी कर परिवहन करने वाले एक रेत माफिया पर की कार्यवाही

*रेत से भरे 2 ट्रैक्टर जप्त*

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत *माडा पुलिस* ने थाना क्षेत्र में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन में लगे रेत माफिया पर कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टर को पकड़कर कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान माडा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *ग्राम कथूरा नदी* से 2 ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन कर चोरी छुपे परिवहन करने में लगे हैं, जिसकी सूचना उन्होंने आला अधिकारियों को दी। जिसपर *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन व माडा *निरीक्षक कपूर त्रिपाठी* के सतत् निगरानी में *ग्राम कथूरा* के पास बिना नंबर के *नीला सोनालिका व फार्मट्रेक चैंपियन का ट्रैक्टर ट्राली* में रेत लोडकर चालक द्वारा अवैध परिवहन करते पाया गया। दोनों ट्रैक्टर के चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिसके उपरांत दोनों ट्रैक्टर को मय ट्रॉली व ट्रॉली में लोड अवैध रेत के साथ जप्त कर थाने लाया गया। ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टरों की थाने लिया गया है। वही इस मामले में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।

*उल्लेखनिय भूमिका*
उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर. 343 अमित जायसवाल हमराह स्टाफ आर. 557 राहुल सिंह, आर. 125 कौशलेन्द्र सिंह आर. 363 अजय यादव व चालक आर. 448 राकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।