एनसीएल के सूने आवास को निशाना बना लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को मोरवा पुलिस ने पकड़ा 6 लाख का मशरुका जप्त

एनसीएल के सूने आवास को निशाना बना लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को मोरवा पुलिस ने पकड़ा 6 लाख का मशरुका जप्त

बीते मंगलवार बुधवार के बीच एनसीएल के सूने पड़े आवास में सेंधमारी कर करीब *सवा 6 लाख रुपए* की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को मोरवा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से चोरी गई नगदी समेत अन्य मशरूका जप्त करने में कामयाबी हासिल हुई है।
गौरतलब है कि इसमें आरोपी *गुड्डू स्वीपर पिता बाबूलाल स्वीपर उम्र 30 वर्ष निवासी चीफ हाउस समेत 2 विधि विरोध किशोर* शामिल है। जो पूर्व में भी सिंगरौली के कई सुने घरों को निशाना बना चुके हैं एवं बीते समय रीवा बाल सुधार गृह से भी फरार हो गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 21 दिसंबर को एनसीएल कर्मी *सिंघेश्वर रावत पिता स्वर्गीय नंदीपात रावत निवासी क्वाटर नंबर 4/2 एनसीएल कॉलोनी* ने मोरवा थाने में उपस्थित होकर तहरीर दर्ज कराई थी कि वह बीते सोमवार शाम वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे और 2 दिन बाद लौटने पर उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है। *मोरवा टी आई यू पी सिंह* ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में अपराध क्रमांक 739/22 दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जहां मुखबिर की सूचना पर आज तड़के उन्हें धारा 457, 380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

*यह मशरुका हुई जप्त*
पुलिस को आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात में एक जोड़ा कंगन, एक हाफ सेट मंगलसूत्र, एक चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, 1 जोड़ी बाली, 5 जोड़ी इयर रिंग, जीतिया 3 जोड़ी, पायल 5 जोड़ी, बच्चों का लॉकेट 3, चार नाक की कील, 6 जोड़ी बिछिया, एक नथिया, एक टीका तथा 5 हज़ार की नकदी बरामद हुई है।

*कार्यवाही में ये रहे शामिल*
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, सुधाकर सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक रामनरेश शुक्ला, उमेश अग्निहोत्री, अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक त्रिभुवन नारायण मिश्रा, नीरज सिंह आरक्षक सुमत, सुबोध तोमर समेत महिला आरक्षक जयंजली दुबे एवं पूजा शामिल रही।