जियावन टी आई की पत्नी मिनाक्षी शुक्ला को डाक्टरेट की उपाधि हासिल शुभचिंतकों ने दी वधाई
सिंगरौली जिले के जियावन थाना में पदस्थ थाना प्रभारी श्री कपूर त्रिपाठी की धर्म पत्नी श्रीमती मिनाक्षी शुक्ला ने बतौर महिला लाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करने के साथ साथ घर परिवार की जिम्मेदारी को निभाने के साथ साथ डाक्टरेट की उपाधि हासिल करना गौरव की बात है वहीं डाक्टरेड की उपलब्धि हासिल करते हुए अपितु अपने परिवार के माता-पिता समान सांस ससुर व पति के साथ साथ माता-पिता भाई-बहन और सभी संम्वधीजनो के साथ साथ परिवार के सभी ईष्टमित्रो का सर गर्व से ऊंचा किया है। वहीं मिनाक्षी शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार के माता-पिता समान सांस ससुर एंव अपने पति के साथ अपने गुरुजनों को श्रेय दिया है मिनाक्षी शुक्ला को डाक्टरेट की उपाधि हासिल होने पर वधाई देने वालों में परम पूज्य गुरुदेव श्री राजन महराज जी राजीव पाठक एस डी ओ पी देवसर दिनेश कुमार द्विवेदी आशीष कुमार द्विवेदी आशीष कुमार तिवारी वृजेश द्विवेदी रमापति शुक्ला उजागीर प्रसाद द्विवेदी अविनाश मिश्र राहुल चतुर्वेदी (रिकू) धनश्याम प्रसाद पाठक प्रणव पाठक अजय कुमार पाठक लकी पाठक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता संगम लाल गुप्ता रामलाल बैस ईटार रावेन्द्र द्विवेदी धनहा शुधान्सु द्विवेदी शुरेस कान्त द्विवेदी धुवेन्द नाथ चतुर्वेदी पप्पा चौवे आदि ने वधाई दी है।