सद्भावना दिवस पर माडा में आयोजित हुई रन फ़ॉर यूनिटी स्वार्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया
इसअवसर पर सोमवार प्रातः राष्ट्रीय एकता दौड़ का सुभारंभ *माड़ा थाना परिसर से छतौली तिराहा* तक हुआ, जिसमें *माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह समेत थाने का पुलिस बल, जनपद सदस्य रणधीर सिंह एवं माड़ा के गणमान्य नागरिक* शामिल रहे। सभी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्रीय एकता शपथ ली। तत्पश्चात रन फ़ॉर यूनिटी की दौड़ थाना परिसर से छतौली तिराहा होते हुए थाना परिसर कुल 5 किलोमीटर में समाप्त हुई।