जनसेवा अभियान कार्यक्रम का द्वितीय चरण ग्राम पंचायत फुटहड़वा में सम्पन्न

जनसेवा अभियान कार्यक्रम का द्वितीय चरण ग्राम पंचायत फुटहड़वा में सम्पन्न

चितरंगी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत फुटहड़वा में मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का हित लाभ पहुंचाने हेतु द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया । चितरंगी विधायक अमर सिंह के मुख्य अतिथि एवं ग्राम पंचायत सरपंच की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में मौजूद चितरंगी एसडीएम संपदा सर्राफ के द्वारा शिविर में पहुंचे लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते बताया कि शिविर में जन जन तक सरकार द्वारा बहुत सारी हितग्राही मूलक योजनाएं जैसे, मातृत्व योजना, आयुष्मान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, आशिर्वाद योजना इत्यादि संचालित की गई है जो गरीब से गरीब तबके के हर वर्ग पात्र, महिला, पुरुष, बच्चों को लाभ पहुंचाया मुख्य उद्देश्य है।जिनकी वृहद जानकारी एसडीएम संपदा सर्राफ द्वारा दी गई और शिविर में उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि यदि आपको लगता है कि हम किस योजना के तहत पात्र हैं तो वह अपना आवेदन फार्म जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। बगदरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुटहड़वा शिविर में पहुंचे चितरंगी विधायक अमर सिंह द्वारा बताया गया कि आप सब शिविर में अधिक अधिक से अधिक आवेदन दे ,जिससे जो भी पात्र व्यक्ति है योजना का लाभ मिल सके , तथा सभी उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आप इस इंतजार में मत रहिएगा की लोग आवेदन दे ,तभी हम इनको लाभ देंगे ,ये आपकी यक्तिगत जिम्मेदारी बनती है कि अगर आपको लगता है कि ये व्यक्ति पात्र है तो स्वयं आवेदन भरवाएं ।
उक्त कार्यक्रम में एसडीएम संपदा सर्राफ तहसीलदार सुरेश चंद्र परते ,नायब तहसीलदार अर्जुन बेलवंशी,राजस्व निरीक्षक हरिप्रसाद बैस सचिव जीआरएस पटवारी रमाशंकर बैस सहित लंबी तादाद में हितग्राही उपस्थित रहे।