नवागत निदेशक कार्मिक मनीष कुमार ने सीएमडी एनसीएल से की सौजन्य भेंट
सिंगरौली 27 सितंबर मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नवागंतुक निदेशक कार्मिक मनीष कुमार का सिंगरौली में प्रथम आगमन हुआ। इस दौरान उन्होने सीएमडी एनसीएल भोला सिंह से सौजन्य भेंट की । इस अवसर पर सीएमडी ने निदेशक कार्मिक को बधाई दी और आशा व्यक्त किया कि नव नेतृत्व में कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधन को नई ऊंचाई हासिल होगी । निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार अपने अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी रूबरू हुए व विभागों की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। चर्चा के दौरान उन्होने सभी कर्मियों से अपने कार्यों को पूर्ण मनोयोग से करते हुए राष्ट्र की उर्जा आकांक्षा की पूर्ति में अहम ज़िम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। गौरतलब है कि मनीष कुमार ने एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) का कार्यभार गत 21 सितम्बर, बुधवार को ग्रहण किया था। उनके पहले एनसीएल के निदेशक (तकनीकी एव संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। श्री कुमार को कोयला क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक का लंबा अनुभव है । एनसीएल में बतौर निदेशक (कार्मिक) पदभार ग्रहण करने से पहले श्री कुमार सेंट्रल कोलफ़ील्डस लिमिटेड(सीसीएल) में अधिकारी स्थापना विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे ।