मोरवा पुलिस ने झिगुरदह व चटका में लगाया जन जागरूता शिविर
सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह* के निर्देशन, *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन एवं *मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के निगरानी में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर लोगो को अपराध के बारे में जागरूक किया गया। शुक्रवार को मोरवा थाना क्षेत्र के झिगुरदह बस्ती एवं चटका में जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जहां *उपनिरीक्षक सी के सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जयराम गुप्ता एवं रामनरेश शुक्ला ने पार्षद अनकरकली* की उपस्थिति में लोगो को *महिला अपराध, गुड टच बैड टच, साइबर अपराध, एससी एसटी एक्ट समेत नशे के दुष्प्रभाव* की जानकारी दी एवं ट्रैफिक नियमों के पालन की अनिवार्यता के बारे में बताया गया। वही अपराध, किशोर व बच्चों – बच्चियों के साथ होने वाले अपराध से बचाव के बारे के तरीके समझाया गया। अनजान ब्यक्तियों से जानकारी साझा नही करने की बात समझाई गयी।