शराब बिक्रेताओ के विरुद्ध मोरवा पुलिस की कार्यवाही 05 शराब बिक्रेताओं से करीब 100 लीटर शराब जप्त साथ ही शराब छोड़ने के लिये झिंगुरदा चटका मे चलाया गया जागरुकता अभियान 25 कोयला वाहनों के खिलाफ अनियमितता पाये जाने पर चलानी कार्यवाही
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश एवं श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस मोरवा की सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई जिससे अबतक की कार्यवाही में 05 अवैध शराब बिक्रेताओं से करीब 100 लीटर शराब जप्त कर धारा 34 (1) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही ग्राम चटका एवं झिंगुरदा मे जागरुकता अभियान के तहत अवैध कार्यो मे लिप्त लोगो की सूचना देने एवं सायबर अपराधों से संबन्धी जानकारी दी गई साथ ही नशा के दुष्प्रभाओं के बारे मे भी समझाइस दी गई है ।
कोयला ढोने वाले वाहनो खासकर कोयला ट्रेलरों जो अति तेज गति से चलकर दुर्घटना घटित करते हैं तथा नाबालिक चालक बिना लाइसेन्स बिना रजिस्ट्रेशन एवं कोयला ओव्हरलोड वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई ऐसे 25 वाहनों के खिलाफ एमव्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही गई है। तथा कोयला वाहनो को रोक रोककर स्पीड लिमिट में चलने एवं यातायात नियमो का पालन करने की समझाइस दी गई ।