शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जियावन में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन बाल यौन शोषण एवं पाक्सो अधिनियम 2012 के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
सिंगरौली/देवसर- नालसा की कार्ययोजना 2022-23 के अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा के निर्देशन व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में एवं विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन के नेतृत्व में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला द्वारा दिनांक 22 सितंबर दिन गुरुवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जियावन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वरूप नारायण द्विवेदी व संस्था प्राचार्य विश्वास पाठक के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के शुरुआत में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब कुछ आप कर रहे हैं और आपकी आत्मा में यह आभास हो कि हम गलत कर रहे हैं तो वह अपराध है। वहीं उन्होंने बाल यौन शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्रोध काम और लोभ न करने की सलाह दी।साथ ही लैंगिक अपराध (पाक्सो) अधिनियम 2012 में उल्लेखित दंड संहिता पर भी प्रकाश डाला।वहीं मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने संविधान में मिले मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान ने हमें मौलिक अधिकार तो दिये ही हैं,किंतु मौलिक अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों की भी जिम्मेदारी बखूबी निभानी चाहिए।उन्होंने कहा कि आजादी के दरमियान जो सिद्धांत बताए गए हैं उनका भी पालन करना हम सब की जवाबदेही है।वहीं पैरा लीगल वालंटियर अनुरोध शुक्ला द्वारा बाल यौन शोषण पर विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अपने पठन-पाठन पर ध्यान देने एवं अपराध से कोसों दूर रहने की नसीहत देते हुए गुड टच एवं वैड टच की जानकारी दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रधान श्री पाठक द्वारा सभी छात्र छात्राओं से आग्रह किया गया कि आपके हित में जो जानकारियां विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के माध्यम से उपलब्ध कराई गई हैं उनका आप भली-भांति पालन करेंगे।वहीं संस्था प्रधान श्री पाठक द्वारा सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान प्रशिक्षण अधिकारी वशिष्ठ मुनि कुशवाहा,मेहमान प्रवक्ता लाल साकेत,जितेंद्र रावत,देवदास पनिका,लाल बहादुर नामदेव,विवेक कुमार सोनी सहित संस्था के सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।