मोटरसाइकिल से गलियों में छिनैती करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 2 वारदातों को दे चुका था अंजाम, घटना के 12 घंटे के भीतर मोरवा पुलिस ने धर दबोचा
फिल्मी स्टाइल में मोटरसाइकिल से आकर राह चलते राहगीरों के मोबाइल व पर्स छीनकर रफू चक्कर हो जाने वाले अपराधी को दूसरी घटना के 12 घंटे के भीतर मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी अनुसार बीते गुरुवार की शाम मोरवा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी एक वृद्ध महिला ने थाना में तहरीर दी कि जब वह मंदिर में पूजा कर पैदल ही काम पर जा रही थी तभी एक बिना नंबर की *पल्सर मोटरसाइकिल* से रेनकोट पहने एक व्यक्ति आया और उनका बैग छीन कर भाग गया, जिसमें उसका मोबाइल समेत कुछ जरूरी सामान वोटर आईडी कार्ड और पैसे थे। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ना चाहा पर वह शातिर चोर भाग निकला। इससे 2 दिन पूर्व ही एक अन्य व्यक्ति के साथ यह घटना घटी थी, जब वह पैदल बाजार जा रहा था की बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार आरोपी उसके हाथ से मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गया था। उक्त घटनाओं की तहरीर के बाद *अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी* ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ 392 ताहि का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी। पुलिस ने क्षेत्र के पुराने बदमाशों समेत शहर में बिना नंबर प्लेट की पल्सर की भी जांच शुरू की। इससे पहले कि आरोपी पुनः किसी वारदात को अंजाम देता मोरवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। *आरोपी देवा सिंह राजपूत निवासी पिड़तली* बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल से लूट को अंजाम से रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी से लूट के 2 मोबाईल, पैसे व सभी समान समेत घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, सहायक निरीक्षक संतोष सिंह, अरविंद चौबे, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, अर्जुन सिंह, प्रवीण सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर, विक्रम सिंह, सुरेश परस्ते शामिल थे।