कोयला मंत्री से मिले बी एम एस कोल प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी

कोयला मंत्री से मिले बी एम एस कोल प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी –

आज दिनांक 06.09.2022 को बीएमएस कोयला क्षेत्र के प्रभारी श्री के.लक्ष्मा रेड्डी ने दिल्ली में माननीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री, श्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि इस साल दशहरा उत्सव से पहले कोल इंडिया, एनएलसीआईएल और सिंगरेणी कंपनियों में कार्यरत प्रत्येक ठेका कर्मचारी को न्यूनतम बोनस 10,000/- रुपये का भुगतान किया जाए।माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह कंपनियों के संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और उचित निर्देश जारी करेंगे।
इसके साथ ही राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों की माँग के अनुरूप कोयला के बढ़ते उत्पादन लक्ष्य को को दृष्टिगत कर कोल उद्योग और इसमें कार्यरत कर्मियों से सबन्धित अनेक समस्याओं और उसके निदान पर भी सकारात्मक चर्चा कर उचित कार्यवाही हेतु आग्रह किया ।
ज्ञात हो कि दिनाँक 28 सितम्बर को बोनस की अधिकृत बैठक राँची में होने वाली है ।