कई लोगों की जान लेने वाले कैनाल पर बाउंड्री वॉल व सड़क बनवाने हेतु कलेक्टर को पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने सौंपा पत्र
सिंगरौली 4 सितंबर विंध्यनगर वार्ड क्रमांक 36 एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर परियोजना के द्वारा गर्म जल निकासी हेतु तेलगवां से चंदावल तक कैनाल नहर बनाया गया है वार्ड 36 पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि कैनाल के किनारे सतह पर रोड लगभग 20 से 25 वर्ष पूर्व एनटीपीसी के द्वारा बनवाया गया है जो कि आज पूरी तरह सड़क टूट कर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं साथ ही कैनाल के दोनों तरफ ऊंची दीवार नहीं है और एनटीपीसी प्रबंधक के द्वारा किसी भी प्रकार का उक्त कैनाल की सुरक्षा की नजर से व्यवस्था नहीं है परिणाम स्वरूप कई लोगों एवं जानवरों मवेशियों की जान जा चुका है एवं आने जाने में ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए तेलगवां जुवाडी़ व जयनगर एवं आईडिया टावर से सूर्या नाला पुल तक पक्की सड़क एवं केनाल के दोनों साइड बाउंड्री वॉल का निर्माण कराए जाने को लेकर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना को पत्र सौंपा गया है साथ ही सिंगरौली कलेक्टर के द्वारा आश्वासन दिया गया की कोई कठोर निर्णय लिया जाएगा और समस्याओं से ग्राम वासियों को निजात दिलाया जाएगा हालांकि वार्ड 36 पार्षद प्रेमसागर मिश्रा द्वारा इसको लेकर एनटीपीसी शक्तिनगर प्रबंधन को भी पत्राचार किया जा चुका है लेकिन नतीजा वही सुस्ती वाला दिख रहा है।