मोरवा पुलिस ने 15 वर्षीय बालिका से बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 28/08/22 को फरियादिया ने थाना आकर बताई कि उसका पड़ोसी बाबूचन्द साकेत पिता बबुनन साकेत निवासी अजगुढ़ का शादी का झांसा देकर जबरजस्ती गलत काम किया है जिस कारण वह गर्भवती हो गई है जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अप. क्र. 490/22 धारा 376, 376(3), 376(2)(n) भादवि. 5/6 पाक्सो एक्ट कायम कर आरोपी की तलाश की जाने लगी जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा श्री राजीव पाठक की सतत निगरानी मे एक टीम उप निरी. रूपा अग्निहोत्री, विनय शुक्ला, सउनि दयानन्द सिंह, संतोष सिंह, प्र.आर. संजय सिंह परिहार, अरुणेन्द्र पटेल, आर. सुबोध तोमर, विक्रम सिंह, सुरेश परस्ते, राहुल साहू को रवाना कर आरोपी की तलाश की जाने लगी बालिका कक्षा 9वीं की छात्रा थी जिस पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी शादी सुदा है तथा अभी 20 वर्ष का है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है ।