ग्रामीणों ने देवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

ग्रामीणों ने देवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

देवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रणव पाठक के ईटार ग्रापं.में प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

गरीबों की योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गरीब की आंखो में आंसु नहीं आना चाहिए: जपं अध्यक्ष

सिंगरौली। जिले के जनपद पंचायत देवसर में नवनियुक्त जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक वीरु का निर्वाचित जनपद पंचायत क्षेत्र 1 के ग्राम पंचायत ईटार के चदैनिया में प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने गांजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। निर्वाचित क्षेत्र की जनता द्वारा अभूतपूर्व सहयोग से निर्वाचित जनपद सदस्य व जपं अध्यक्ष बनने के बाद क्षेत्र के प्रथम आगमन पर सरपंच रामप्रकाश बैस दऊआ सचिव व पटवारी सहित अन्य ग्रामीण जनों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत पश्चात अपने भाषण में सरपंच श्री बैस ने जनपद अध्यक्ष को गरीबों का मसीहा बताया तो नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रणव पाठक वीरु ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता की सेवा करना मेरा प्रथम दायित्व है और शासन की प्रत्येक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित होने तथा गरीबों की योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,गरीब की आंखो में आंसु नहीं आना चाहिए और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का कल्याण ही मेरे राजनीति जीवन का मुख्य लक्ष्य है जिसे हमे पूरे ईमानदारी के अपने दायित्वों को पुरा करना है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रामप्रकाश बैस, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकृष्ण प्रसाद शुक्ला, कैलाश शुक्ला,सचिव शंकरदयाल मिश्रा, पटवारी त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी, रो.सहा. योगेंद्र शुक्ला,रघुनाथ बैस जी,जितेन्द्र सिंह मिट्टू,मोहन यादव आदि कई कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।