अघोषित बिजली कटौती व मनमाने बिल को लेकर कांग्रेस ने विभाग को चेताया

अघोषित बिजली कटौती व मनमाने बिल को लेकर कांग्रेस ने विभाग को चेताया

सिंगरौली  27 अगस्त नगरीयक्षेत्र हो या ग्रामीण अंचल चहुओर विद्युत व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। इस बिगड़ी व्यवस्था को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी व वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद अखिलेश सिंह ने विद्युत विभाग के डीई को ज्ञापन सौपते हुये कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े ट्रांसफार्मर व चरमराई व्यवस्था नही सुधरी तो विद्युत विभाग के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने के लिये विवस होना पड़ेगा। विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री ग्रामीण को सौपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने बताया है कि विकासखंड बैढऩ क्षेत्र के बसौडा ,चाचर ,खमरिया ,गहिडार ,ढोढी टोला ,काम, बिलासपुर ,रंपा सिद्धि खुर्द ,गोभा ,उर्ती ,करौटी ,सिद्धिकला ,मकरोहर,औखरावल सहित दर्जनों गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। कई महीनों से इन गांव के ट्रांसफार्मर जल गए हैं और कई जगह विद्युत पोल टूट गए हैं। कुछ ऐसे भी स्थान हैं जहां पोल तो गढ़ा है लेकिन विद्युत तार नहीं खींचा गया है ऐसी अव्यवस्था होने के चलते ग्रामीण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता कृषि कार्य करती है। ऐसे में सिंचाई के लिए विद्युत सप्लाई होना बेहद जरूरी है इन गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराया जाए ताकि क्षेत्रीय जनता को समस्या से निजात मिल सके। अगर समय रहते विद्युत विभाग के द्वारा समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग सिंगरौली की हो गई। वही प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा है कि इन गांवो में विद्युत व्यवस्था बदहाल है। शिकायत के वावजूद निराकरण नही किया जाता जिससे जनता परेशान है। वही नगरीय क्षेत्र के वार्ड 18 के पार्षद अखिलेश सिंह ने भी विद्युत व्यवस्था को सुधारने शहरी कार्यपालन यंत्री विभाग को अवगत कराया है। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल,युका अध्यक्ष सुरज द्विवेदी,पार्षद रामगोपाल पाल,अनिल वैश्य,रविन्द्र पटेल,सरपंच उर्ती अशोक जायसवाल,खमरिया रामदीन गुप्ता,मकरोहर अरविन्द शाह,जनपद सदस्य श्रीनाथ शाह,सिद्धिखुर्द सरपंच प्रतिनिधि मनोज शाह,संजय कुशवाहा,अखिलेश पाण्डेय,संजय शाहु,प्रहलाद शाह,चक्रवती जायसवाल,राजेन्द्र सिंह गोड़ सहित भारी संख्या में आम जन मौजूद रहे।