शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई गहन समीक्षा

शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई गहन समीक्षा

सिंगरौली  27 अगस्त म.प्र.सरकार द्वारा “आपकी सरकार आपके साथ” अभियान चलाया जा रहा जिसमे शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के निर्देशन में जिपं मुख्यकार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय द्वारा जनपद पंचायत देवसर के मंगल भवन में खण्ड स्तरीय पंचायत व राजस्व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली और शासन की विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच क्रियान्वित करने के लिए समीक्षा की। बैठक उपरांत योजनाओं के क्रियान्वयन करने हेतु समीक्षा में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रणव पाठक वीरू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पाठक ने भी शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मैदानी अमला का सक्रिय होना अति आवश्यक बैठक में उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि जनता को शासन की योजनाओं से लाभान्वित के लिए कटिबद्ध हूं हर गरीब तबके के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ से लाभान्वित किया जाए। जिपं सीईओ ने बताया कि 29 अगस्त से 30 सितंबर 2022 तक निरंतर रूप से सभी ग्राम पंचायतों में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाए जाने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें में अभियान के दौरान चिन्हित योजनाओं में पात्र ऐसे हितग्राही जिन्हें शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ना मिल रहा हो उन्हें चिन्हित कर सत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने व इस कार्य के सर्वे हेतु जनप्रतिनिधियों को भी शामिल और आम लोगों की समस्याओं का निराकरण संवदेनशीलता के साथ करें। आमजनों की शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुने और उसका नियमानुसार त्वरित निराकरण करें। जिपं सीईओ ने कहा कि शिविर आयोजित कर संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त रूप से मिलकर आमजन को हो रही समस्याओं व योजना जैसे कि समग्र परिवार आईडी, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था कल्याणकारी दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, आयुष्मान भारत कार्ड योजना, संबल योजना, कन्या अभिभावक पेंशन कर्मकार मंडल कार्ड, खाद्यान्न पर्ची योजना,नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य समस्याओं का निदान व योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बैठक बैठक में उपस्थित जनपद सदस्य अंशधारी सिंह,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ व प्रभारी सीईओ अनुराग मोदी जनपद पंचायत देवसर, सहकारिता एवं प्रभारी खाद्य निरीक्षक अम्बरीष सिंह बघेल , सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सेल्समैन सहित पंचायत के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।