कृष्ण जन्माष्टमी के रंग में रंगे भक्त, मोरवा में सजे पंडाल, उमड़ रही भक्तों की भीड़
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मोरवा स्थित क्राइस्ट ज्योति स्कूल सिंगरौली के समीप बने पंडाल में लोगों की भीड़ शाम से ही लगने लगी है। यहां भारी तादाद में लोग गोकुल के कान्हा के कई रूपों का दर्शन को आने लगे हैं जो सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा। मगर कृष्ण के बाल रूप के दर्शन के लिए लोगों को रात 12 बजे का इंतज़ार करना पड़ेगा। माना जाता है कि श्रीकृष्ण भगवान ने भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष तिथि के अर्धरात्रि यानी आधी रात ठीक 12 बजे जन्म लिया था।
*कोरोना के बाद पहली बार हो रहा आयोजन*
कोविड के प्रकोप के बाद इस बार भव्य तौर पर जन्माष्टमी के आयोजन की तैयारी की गई है। अग्रहरि समाज द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम करते हुए भजन कीर्तन के साथ भंडारे की तैयारी की गई है। इस बार आयोजन समिति द्वारा आसपास के क्षेत्र को रंगीन रोशनी से भर दिया गया है।