सिंगरौली जिले में धान की रोपाई 90 फ़ीसदी शेष,खरीफ की अन्य फसलों की भी नहीं हुई बोनी

सिंगरौली जिले में धान की रोपाई 90 फ़ीसदी शेष,खरीफ की अन्य फसलों की भी नहीं हुई बोनी

जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक ने की जिले को सूखा घोषित करने की मांग

सिंगरौली। सावन महीना भी बीत गया लेकिन अभी तक सिंगरौली जिले में इतनी बारिश नहीं हुई की किसान खरीफ फसलों की बोनी कर सकें प्रमुख रूप से धान की रोपाई नहीं हो सकी है घरेलू सिंचाई के सहारे करीब 10 फ़ीसदी धान की रोपाई हुई जरूर है लेकिन अब सिंचाई के अभाव में रोपी गई धान की फसल सूख रही है क्योंकि बारिश ना होने से अब जल स्तर काफी नीचे चला गया है वही करीब 90 फ़ीसदी धान की रोपाई अभी शेष है, इसके अलावा खरीफ की अन्य फसलों की बोनी बिल्कुल नहीं हो पाई है किसान बेहद चिंतित है लेकिन अभी तक सरकार ने सिंगरौली जिले को सूखा घोषित नहीं किया है जबकि सिंगरौली जिले वासी कृषि पर निर्भर रहते हैं उनके आय का प्रमुख स्रोत कृषि ही रहता है ऐसी स्थिति में बारिश न होने की वजह से किसानों की स्थिति काफी दयनीय होने वाली है, किसान बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं सावन महीना भी बीत गया लेकिन बारिश नहीं हुई अब यदि बारिश होती भी है तो खरीफ फसलों की बोनी करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि बोनी के लिए अब समय नहीं रह गया है अब यदि किसान पर्याप्त बारिश होने पर बोनी करते भी हैं तो फसल तैयार होने से पहले बारिश का महीना खत्म हो जाएगा तथा फसल पैदावार प्रभावित हो जाएगा,

सरकार जिले को सूखा घोषित करे ,,प्रणव पाठक

पूरे जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई है,किसान बोनी नहीं कर सके हैं, किसानों की विवशता देखते हुए जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक ने देवसर विकासखंड क्षेत्र सहित समूचे जिले को सूखा घोषित करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि बारिश ना होने की वजह से खरीफ फसल की बोनी नहीं हो पाई है जबकि सिंगरौली जिला पूरी तरह से कृषि पर निर्भर रहता है ऐसे में इस वर्ष खरीफ फसल की बोनी न होने से किसानों की भारी क्षति हो रही है, श्री पाठक ने कहा है कि सरकार अति शीघ्र जिले को सूखा घोषित कर किसानों को मुआवजा प्रदान करे,

पूरा जिला सूखे की चपेट में

समूचा सिंगरौली जिला सूखे की चपेट में है विढन मुख्यालय सहित देवसर, चितरंगी शरई कहीं भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई है सभी क्षेत्रों में खरीफ की बोनी प्रभावित हुई है समूचे जिले के किसान चिंतित हैं , घरेलू सिंचाई के सहारे कुछ लोग धान की रोपाई जरूर कर लिए हैं लेकिन अब जल स्तर काफी नीचे चला गया है ऐसे में सिंचाई नहीं हो पा रही है, कुल मिलाकर जिले के समस्त किसान खरीफ फसल के पैदावार से वंचित होने वाले हैं ऐसी स्थिति में सिंगरौली जिले को सूखा घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने की आवश्यकता है