एनसीएल दूधीचुआ में गृहणियों के लिए “प्रतिभा-एक खोज” कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

एनसीएल दूधीचुआ में गृहणियों के लिए “प्रतिभा-एक खोज” कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सिंगरौली  7 अगस्त भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दूधीचुआ क्षेत्र में कम्पनी के प्रोजेक्ट उमंग के तहत दूधीचुआ क्षेत्र की गृहणियों में छुपी प्रतिभाओं को मंच देने के लिए “प्रतिभा-एक खोज” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को रोज़मर्रा के कार्यों से हटकर अपने हुनर को प्रदर्शित करने व उसे निखारने का अवसर मिला है । गृहणियों ने दीं शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम के दौरान दूधीचुआ क्षेत्र की महिलाओं ने राजस्थानी नृत्य, पंजाबी गिद्दा, कजरी एवं स्थानीय कलाओं , एकल नृत्य, गायन एवं कविता पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और दर्शकों के समक्ष भारत की सांकृतिक विविधता की झाँकी प्रस्तुत की । कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित दूधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनुराग कुमार ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को तराशने के लिए और भी अवसर देने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उपस्थित दूधीचुआ क्षेत्र के संयुक्त समन्वय समिति के सदस्यों एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधि ने कार्यक्रम की सराहना की भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने का आह्वान किया ।इस दौरान दूधीचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य, श्रम संघ के प्रतिनिधि , संगिनी महिला समिति की पदाधिकारी तथा कार्मिक विभाग के समस्त कर्मी सपरिवार उपस्थित रहे ।
इसके पूर्व दूधीचुआ क्षेत्र में कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जहाँ महिलाओं ने अपनी पाक कला का प्रदर्शन करते हुए देश के अलग-अलग भागों में प्रचलित व्यंजन तैयार किए थे । ग़ौरतलब है कि एनसीएल ने अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों, महिला कर्मियों , गृहिणियों और स्कूल जाने वाले बच्चों के बेहतर शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए एक वर्षीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम “उमंग” की शुरुआत की थी जिसके तहत विभिन्न खेल-कूद कार्यक्रमों , योग व व्यायाम कक्षाओं, नृत्य व संगीत शिविर, कुकिंग प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है ।