बरगवां पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
दिनांक 30.07.2022
भू माफियाओं पर फिर गर्जा प्रशासन का बुलडोजर
थाना बरगवां क्षेत्र में 03 भू- माफियाओं सहित अन्य के कब्जे से लाखो की शासकीय जमीन कराई गई खाली
माननीय् मुख्यमंत्री महोदय् मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा दिनांक 30.07.2022 को उपखण्ड अधिकारी महोदय श्री ऋषि पवार एवं थाना प्रभारी बरगवा आर0पी0 सिंह के सयुक्त टीम के साथ ग्राम गड़ेरिया की शासकीय आराजी नंबर 1470 रकवा 1.400हेक्टर जो आबादी भूमि के लिए सुरक्षित थी जिसमें अतिक्रमण कर्ता सरीफुदीन पिता फैज मोहमद, द्वारा अंश रकवा 0.006हेक्टर, जफरुदीन पिता अली मोहम्मद द्वारा अंश रकवा 0.006हेक्टर, सद्दाम पिता सब्बीर मोहम्मद द्वारा 0.006 हेक्टर कुल 2700 वर्ग फीट पर एक-एक कमरे का सीट वाला मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिसका विधिवत न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर , प्रकरण क्रमांक 0001/अ 68/ 2022,23 के तहत सुनवाई में लिया जाकर ,सुनवाई उपरांत आदेश पारित कर मौके से आबादी हेतु सुरक्षित भूमि कुल 2700 वर्ग फीट की बेशकीमती जमीन एवं वहीं आस पास अन्य भूमाफियाओ द्वारा किये गये अतिक्रमण को समझाइस देकर करीबन 18 डिसमिल जमीन इस तरह से कुल 25 डिसमिल जमीन कीमती 50,0000/- (पचास लाख रूप्ये) को अतिक्रमण से शांति पूर्वक मुक्त कराया गया तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्व थाना बरगवां मे अप.क्र. 530/2022 धारा 447 भा0द0वि0 का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे एसडीएम श्री ऋषि पवार ,थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक आर0पी0 सिंह, तहसीलदार प्रीती सिकरवार हल्का पटवारी गडेरिया समेत थाना बरगवां/मोरवा एवं पुलिस लाईन सिंगरौली के पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।