अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को खुटार पुलिस ने पकडा

अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को खुटार पुलिस ने पकडा

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय* के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी खुटार सुरेंद्र यादव* को अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर को पकड़ने में सफलता मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि गश्त के *ग्राम परसौना* में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की *ग्राम करकोसा का ट्रैक्टर मालिक बलवंत सिंह व ट्रैक्टर चालक राजू पटेल* पिता ललतु पटेल के साथ मिलकर कटौली म्यार नदी से अपने बिना नंबर के नीले रंग के सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर में अवैध रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर चोरी करके परसौना तरफ आ रहा है। जिसकी सूचना पर कार्यवाही हेतु हमराही स्टाफ के साथ परसौना तिराहे पर पहुँच कर ट्रैक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी कन्वेयर बेल्ट तरफ से एक ट्रैक्टर जिसमें ट्राली लगी हुई थी और ट्राली में रेत लदा हुआ था, जिसे रोककर नाम पता पूछा गया तो ट्रैक्टर चालक अपना नाम राजू पटेल पिता ललतू पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी करकोसा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म०प्र०) का होना बताया तथा ट्रैक्टर ट्राली ग्राम करकोसा बलवंत सिंह का होना बताया। ग्राम कटौली के म्यार नदी से अवैध रेत उत्खनन कर लोड़कर लाना बताया। ट्रैक्टर चालक को धारा 91 जा०फौ० की नोटिस देकर ट्राली में लदा रेत उत्खनन के संबंध में पास (टी०पी०) की मांग की गई तो ट्रैक्टर चालक राजू पटेल द्वारा लिख कर दिया गया की ट्राली में लदा रेत का कोई वैध कागजात या लाइसेंस नहीं है बिना नंबर के नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली में करीबन 3 घन मीटर रेत अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी करना पाया गया। जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 0980/22 धारा 379, 414 , 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत ट्रैक्टर मालिक व चालक दोनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।

*इनकी रही भूमिका*
उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक बीएल सेन, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, दयाशंकर शर्मा, विजय पटेल, आरक्षक अनूप सिंह राजपूत, सुमित अर्मा, नायक अनिरुद्ध नाथ योगी की भूमिका रही।