कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाकर खुश है आभा रानी वैश्य -: खुशियो की दस्तां
सिंगरौली 27 जुलाई केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वैक्सीन प्रिकाशन डोज महाअभियान को जिले मे लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। टीकाकरण केन्द्रो में सुबह से प्रिकाशन डोज लगवाने वालो की लाईने लग रही है नागरिक अपना नम्बर आने पर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाकर लोग खुशी खुशी अपने घर जा रहे है। कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने वालो में से 60 वर्षीय श्रीमती आभा रानी वैश्य ने कहा कि सरकार की यह एक नेक पहल है वैक्सीन के दोनो डोज लगजाने के बावजूद भी नागरिको को मुफ्त में प्रिकाशन डोज लगवाया अब हम सब का कर्तव्य है कि टीकाकरण केन्द्र पर पहुचकर वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाकर हम इस अभियान में अपना सहयोग दे तथा इस महामारी को जड़ से नष्ट करने में सहभागी बने।