28 जुलाई से हरियाली महोत्सव के तहत सुरू होगा पौधरोपण महाअभियान,सौपे गये दायित्व कई सामाजिक संगठनों का कार्य सराहनीय होगा

28 जुलाई से हरियाली महोत्सव के तहत सुरू होगा पौधरोपण महाअभियान,सौपे गये दायित्व कई सामाजिक संगठनों का कार्य सराहनीय होगा

सिंगरौली 26 जुलाई राज्य शासन के निर्देशानुसार अंकुर कार्यक्रम के तहत शासकीय विभागो नागरिको, सामुदायो एवं स्वैच्छिक संगठनो की सहभागिता से हरियाली महोत्सव के तहत पौधारोपण महाअभियान 28 जुलाई से स्वातंत्रता दिवस 15 अगस्त तक जिले में चलाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में जिला अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि अभियान से सफल क्रियान्वन हेतु पूर्व में संचालित महाअभियान के तर्ज पर पौधारोपण कार्यक्रम की सुरूआत की जाये। उन्होने कहा कि इस अभियान में स्वैच्छिक संगठनो, सामाजिक संगठनो, व्यापरिक संगठनो के साथ साथ आम जन मानस की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त के साथ साथ अन्य विभागीय अधिकारियो को कार्यालयोप्रांगणोमेंस्कूलो ,कालेजो, आगनवाड़ी, छात्रावासो, पंचायत भवन आदि के परिसरो के साथ साथ अन्य शासकीय एवं वन भूमियो पर लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण कराये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक के दौरान अभियान से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किये गये पौधारोपण का पंजीयन वायुदूत अंकुर एप कर रोपित पौधे का फोटो अपलोड करने के भी निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, , आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डी.पी.सी आर.के दुबे, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जन अभियान परिषद के समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत के जिलाध्यक्ष ने अकूर योजना के तहत तहसील मुख्यालय पर शासकीय कार्यालयों के प्रागड में वृक्षारोपण कार्य कराने के लिए तैयार हैं।