प्रेरणा महिला समिति ने रणहोर ग्राम में लगाया स्वास्थ्य शिविर
सिंगरौली 26 जुलाई नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजली सिंह के मार्गदर्शन में रणहोर ग्राम के सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमन्द महिलाएं व पुरुष लाभान्वित हुए | इस दौरान उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया और साथ ही रसद सामग्री भी दी गयीजिसमेंचावल,दाल,आटा,नमक,तेल एवं व मसाले के पैकेट शामिल रहे । इस अवसर पर महिला समिति की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं । गौरतलब है कि प्रेरणा महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास तथा जनकल्याण के अनेकों कार्य किए जा रहे है।