शांति प्रमोद कुमार द्विवेदी निर्विरोध बने ग्राम पंचायत हर्राचंदेल के उप सरपंच
सिंगरौली/देवसर- दिनांक 25 जुलाई 2022 दिन सोमवार को हुए उपसरपंच के चुनाव में ग्राम पंचायत क्षेत्र हर्राचंदेल से शांति प्रमोद कुमार द्विवेदी ने निर्विरोध फतह हासिल किया है।वहीं टेबुलेटिंग गणना पत्रक के बाद विजेता का प्रमाण पत्र शांति प्रमोद कुमार द्विवेदी को प्रदान किया गया।प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।साथ ही साथ क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि 5 वर्षों के अंदर ग्राम पंचायत में अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगी।वहीं विकास कार्य के लिए मैं कृत संकल्पित होकर क्षेत्र की जनता के लिए सदैव उनके साथ खड़ी रहूंगी।इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच बबुआ राम यादव ने उप सरपंच सहित क्षेत्र की समस्त जनता जनार्दन को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां ज्ञापित किया।इस दौरान लाल बहादुर यादव सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां दी।