सिंगरौली से खुला आम आदमी पार्टी का खाता , महापौर प्रत्याशी की जीत के बाद मध्य प्रदेश मे आप की इंट्री के लगाए जा रहे कयास , विद्यानसभा की तैयारी अभी से ही जारी

सिंगरौली से खुला आम आदमी पार्टी का खाता , महापौर प्रत्याशी की जीत के बाद मध्य प्रदेश मे आप की इंट्री के लगाए जा रहे कयास , विद्यानसभा की तैयारी अभी से ही जारी

*सिंगरौली :-* जिले में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रही रानी अग्रवाल ने नगरी निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहीं रानी अग्रवाल लगभग 9300 वोटों से महापौर का चुनाव जीत लिया है। आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी रही रानी अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को लगभग 9300 वोटों से मात दे दी। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश में एंट्री इसी के रास्ते हो सकती है वही आम आदमी पार्टी के रानी अग्रवाल को जीतने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

वही नगर पालिक निगम सिंगरौली के लिए पार्षद चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 5 पार्षद बने, वार्ड क्रमांक 3 से नीलू कुमारी, वार्ड क्रमांक 15 से अर्चना विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 24 से शिव कुमारी, वार्ड क्रमांक 32 से श्यामला एवं वार्ड क्रमांक 33 से रुकमुन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को मात देते हुए जीत हासिल की।

वही कांग्रेस पार्टी से कुल 12 पार्षदों ने विजय हासिल किया कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी रहे वार्ड क्रमांक 1 से पिंकी सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से श्यामादेवी, वार्ड क्रमांक 8 से नीलम गुप्ता, वार्ड क्रमांक 9 से शेखर ओम प्रकाश, वार्ड क्रमांक 16 से शशि सिंह, वार्ड क्रमांक 18 से अखिलेश सिंह, वार्ड क्रमांक 20 से शत्रुघ्न लाल, वार्ड क्रमांक 27 से बंतो कौर, वार्ड क्रमांक 35 से रविंद्र सिंह, वार्ड क्रमांक 36 से प्रेम सागर मिश्रा, वार्ड क्रमांक 38 से अनिल कुमार वैश्य एवं वार्ड क्रमांक 45 से रामगोपाल ने जीत हासिल की।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के कुल 23 पार्षदों ने जीत हासिल किया है वार्ड क्रमांक 02 से राम मिलन भारती,वार्ड क्रमांक 04 से परमेश्वर पटेल, वार्ड क्रमांक 06 से अनारकली, वार्ड क्रमांक 10 से राजबहादुर पनिका, वार्ड क्रमांक 11 से किरण सिंह, वार्ड क्रमांक 12 से चंदा देवी, वार्ड क्रमांक 13 से लालसा कुमारी, वार्ड क्रमांक 14 से उर्मिला सिंह पटेल, वार्ड क्रमांक 17 से देवेश पांडेय, वार्ड क्रमांक 19 से आशीष कुमार वैश्य, वार्ड क्रमांक 21 से कमलेश कुमार वर्मा, वार्ड क्रमांक 22 से संजय कुमार सिंह,वार्ड क्रमांक 23 से सवानमती, वार्ड क्रमांक 26 से सविता, वार्ड क्रमांक 29 से राम नरेश, वार्ड क्रमांक 31 से भारतेंदु पांडेय, वार्ड क्रमांक 34 से रंजना सिंह पटेल, वार्ड क्रमांक 37 से देवमती, वार्ड क्रमांक 39 से अनुष्का यादव, वार्ड क्रमांक 40 से सीमा, वार्ड क्रमांक 41 से गौरी देवी, वार्ड क्रमांक 42 से संतोष कुमार एवं वार्ड क्रमांक 44 से श्यामकुमारी शर्मा ने जीत हासिल किया है।

वही बहुजन समाज पार्टी से कुल 02 पार्षद ने जीत हासिल किया है वार्ड क्रमांक 25 से बब्बी शाह एवं वार्ड क्रमांक 43 से खुर्शीद आलम ने जीत हासिल किया। एवं निर्दलीय कुल 03 पार्षदों ने जीत हासिल किया है वार्ड क्रमांक 07 से शिवशंकर प्रसाद, वार्ड क्रमांक 28 से रीता देवी प्रजापति एवं वार्ड क्रमांक 30 से अंजना ने जीत हासिल किया है।