तहसील न्यायालय देवसर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
*पंच-ज अभियान अंतर्गत न्यायालय परिसर में फल एवं छायादार पौधों का किया गया रोपण*
सिंगरौली/देवसर- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा जी के निर्देशन में,तहसील अध्यक्ष रामजीलाल ताम्रकार जी के मार्गदर्शन में एवं तृतीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश श्यामसुंदर झा जी के नेतृत्व में व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के गरिमामई उपस्थिति में दिनांक 16 जुलाई दिन शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील न्यायालय देवसर परिसर में आयोजित किया गया।वहीं क्रमशःअलग-अलग सभी न्यायाधीशों द्वारा शिविर में उपस्थित अधिवक्ता जनों व सामान्य जनों को संबोधित करते हुए कानूनी जानकारियां एवं कानून से संबंधित अन्य जानकारियों सहित विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।तत्पश्चात जिले से पधारे माननीय जिला सचिव श्री सिंह द्वारा 30 जुलाई को सेवा निवृत्त हो रहे तहसील अध्यक्ष माननीय रामजीलाल ताम्रकार जी को सप्रेम भेंट प्रदान किया गया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता राम नरेश द्विवेदी एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतराम बैस द्वारा किया गया।वहीं कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानीय जनों का आभार प्रकट मुद्रिका धर द्विवेदी द्वारा किया गया।
*न्यायालय परिसर में रोपे गए पौधे*
बता दें कि पंच-ज अभियान अंतर्गत तहसील न्यायालय देवसर परिसर में सभी न्यायाधीशगण,अधिवक्तागण सहित अन्य के द्वारा आम,अमरूद, नीम,आंवला,बेल सहित अन्य फल एवं छायादार पौधे रोपे गए।वहीं रोपे गए पौधों की सुरक्षा व्यवस्था की जवाबदेही भी सौंपी गई।तत्पश्चात सभी न्यायाधीशों द्वारा वृक्षों की महत्ता को अवगत कराते हुए मानव जीवन में वृक्ष कितने उपयोगी हैं इस पर वृहद प्रकाश डाला गया।वहीं वर्तमान समय में पर्यावरणीय समस्या के मद्देनजर प्रकृति सिंगार बनाए रखने के लिए सभी से अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु गुजारिश किया गया।इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर अमरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला सहित विधिक सेवा से अमित सिंह की भूमिका सराहनीय रही।