विश्वामित्र पाठक पूर्व विधायक ने सीधी और सिंगरौली के नव निर्वाचित सदस्यों को मीडिया के माध्यम से दी बधाई

विश्वामित्र पाठक पूर्व विधायक ने सीधी और सिंगरौली के नव निर्वाचित सदस्यों को मीडिया के माध्यम से दी बधाई

सिगरौली 15 जुलाई।* मध्यप्रदेश के *कद्दावर भाजपा नेता व पूर्व विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक* ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के जिला *सिंगरौली और सीधी के समस्त जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों, सरपंचों,तथा पंचों* को विजयी होने पर *हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी* । पूर्व विधायक ने मीडिया से बात के दौरान कहा कि मजबूत पंचायतें, आत्मनिर्भर गांव का भी आधार हैं। और इसलिए पंचायत की व्यवस्था जितनी मजबूत होगी, उतना ही लोकतंत्र भी मजबूत होगा और उतना ही विकास का लाभ, आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा। और साथ ही साथ सभी विजयी घोषित प्रत्याशियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।