ससुर की बात न मानना बहू को पड़ा महंगा निर्दयी ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर किया हत्या, मौके से फरार, बरगवां थाना क्षेत्र के बरहटी गांव की घटना, क्षेत्र में सनसनी
बरगवां थाना क्षेत्र के *बरहटी गांव निवासी कौशिल्या साकेत* को ससुर की बात न मानना आज अलसुबह उस समय महंगा पड़ गया जब किसी बात को लेकर ससुर और बहू के बीच वाद-विवाद की स्थिति होने पर ससुर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बहू की हत्या कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरगवां थाना क्षेत्र के बरहटी गांव निवासी *कौशिल्या साकेत पति बसंतलाल साकेत* उम्र 21 वर्ष व उसके ससुर *रामगरीब साकेत* पिता चरकू साकेत के बीच बीती रात बहू के साथ बिना ससुर को बताये काम पर चले जाने को लेकर कहा-सुनी हुई थी। इसी बात को लेकर आज अलसुबह एक बार फिर उसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ। इस दौरान वाद-विवाद इतना बढ़ गया की गुस्साए ससुर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बहू की हत्या करते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना परिजनों ने तत्काल बरगवां थाना प्रभारी को दी। जहां मौके से पहुंची बरगवां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत मर्ग कायम करते हुए आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गयी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।
*आरोपी की बहू पर थी गलत नजर बरगवां पुलिस सूत्रों से मिली*
जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी की मौत करीब 8 महीने पहले हो चुकी थी। जिसके बाद मृतिका कौशिल्या साकेत पर उसके ससुर की नियत अच्छी नहीं थी। अपने बहू को वश में करना चाहता था, लेकिन बहू उसे भाव नहीं दे रही थी इसी को लेकर कई बार ससुर और बहू के बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। कल भी बहू ससुर को बिना बताये गांव में मजदूरी करने के लिए गई हुई थी। शाम को आयी तो ससुर के साथ जमकर वाद-विवाद हुई। जहां गुस्साये ससुर ने आज अलसुबह कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
*बर्तन धोते समय ससुर ने किया निर्मम हत्या*
पुलिस ने बताया कि मृतिका की शादी हुए ज्यादा दिन नहीं हुए थे। जिससे अभी एक भी बच्चे नहीं थे। सास की मौत के बाद से ससुर की नजर मृतिका पर थी। लेकिन मृतिका ससुर के झासे में नहीं आ रही थी। आज जब वह सुबह बर्तन धो रही थी तभी ससुर ने पीछे से कुल्हाड़ी लेकर कई वार करते हुए मृतिका को मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गया।
*इनका कहना है*
आज सोमवार की अलसुबह तकरीब 5.30 बजे बरहटी गांव निवासी कौशिल्या साकेत के हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला की हत्या उसके ससुर ने की है। हत्यारे ससुर के संबंध में पुलिस को सुराग मिल चुके हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
*आरपी सिंह*
*टीआई, बरगवां*