सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के बरवानी तिराहा पर इंग्लिश मीडियम एशियन पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन
चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम बरमानी (बरमानी तिराहा) में इंग्लिश मीडियम विद्यालय एशियन पब्लिक स्कूल का विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य आरपी सिंह जी के द्वारा शुभारंभ किया गया ! इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैला के प्राचार्य डीपी सिंह, एडीपीओ हरिओम कुसुमाकर, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत क्षेत्र बरमानी के वर्तमान सरपंच शिव लोचन सिंह, माध्यमिक शिक्षक विद्याकांत बैस, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीरकुनिया के प्रधानाध्यापक अयोध्या प्रसाद बैस, रामलला बैस, हीरालाल बैस, संगीतज्ञ बृजेंद्र तिवारी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार पनिका, वरिष्ठ समाजसेवी भैया गोपाल बैस, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार बैस, प्राथमिक शिक्षक तुंगनाथ सिंह, राजन सिंह, देव प्रताप बैस, विद्यालय के संचालक रमेश कुमार बैस, सह संचालक राकेश कुमार बैस, डॉक्टर त्रिपुरारी सिंह, हरि कृष्ण देव बैस, गोरा नाथ बैस, सुदामा प्रसाद बैस, भगवानदास बैस, अजय बैस, अभिभावक गण, माताएं – बहने कार्यक्रम के संचालक मायाराम महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक रमेश कुमार बैस, सह संचालक अखिलेश कुमार बैस उपस्थित रहे !विद्यालय के संचालक श्री रमेश कुमार बैस ने बताया कि इस क्षेत्र के बालक बालिकाओं को उत्कृष्ट कोटि का शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव से दूर सिंगरौली, अनपरा, बैढ़न जाना पड़ता था जिससे अभिभावको को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ! अभिभावकों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में उत्कृष्ट कोटि के शिक्षक शिक्षिकाएं ,खेलकूद की समुचित व्यवस्था, वाहन सुविधा उपलब्ध ,योगा शिक्षक ,खेल प्रशिक्षक, संगीत के शिक्षक ,नृत्य शिक्षक ,बैठने की उत्तम व्यवस्था, स्वच्छ परिसर, हरियाली युक्त क्रीडा भूमि ,प्रोजेक्टर का प्रयोग ,स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब एक मॉडल विद्यालय में जो भी छात्र छात्राओं को सुविधा मिलती है वह सारी सुविधाएं हमारे विद्यालय में उपलब्ध रहेगी ! बच्चों को स्पेशल स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कराया जाएगा जिससे बालक बेझिझक अपनी भाव को किसी भी व्यक्ति के सामने रखने में समर्थ हो सके ! और मैं अभिभावकों से अपील करता हूं कि हमारे विद्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन करा कर हमें सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें अन्य अशासकीय विद्यालयों की अपेक्षा हमारी विद्यालय भिन्न होगी