शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय वैढ़न के इलेक्ट्रानिक्स विभाग में हिन्दी माध्यम से होगी पढ़ाई
सिंगरौली 16 जून मप्र शासन तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सत्र २०२२-२३ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के तहत प्रदेश के पांच इंजीनियरिंग एवं छ: इन्जी.डिप्लोमा महाविद्यालयों के विभिनन विभागों में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई कराये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें जिले के शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय वैढ़न के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन विभाग का भी चयन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री कैलाश तन्तुवाय ने बताया कि प्रदेश में स्थित ६० से अधिक महाविद्यालयों में सिर्फ छ: महाविद्यालयों का चयन किया गया जो जिले के लिए बहुत हर्ष एवं गौरव का विषय है। इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ होने से क्षेत्र के छात्र/छात्राएं लाभान्वित होंगे तथा प्लेसमेंट में भी सुविधा होगी। पाठ्यक्रम को हिन्दी में पढ़ाए जाने हेतु समस्त तैयारियां की जा रही हैं। आगामी सत्र से इलेक्ट्रानिक्स विभाग के नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ हिन्दी माध्यम से पढ़ाया जायेगा।