मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के साथ-साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी :- जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के साथ-साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी :- जिला निर्वाचन अधिकारी

सिंगरौली  16 जून कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने वाले मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के साथ-साथ एक एक मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये है कि मेडिकल किट में मुख्य रुप से वर्षा जनित एवं सामान्य बीमारियों से बचावों की दवाइयां तथा कोरोना से बचाव सामग्री मुख्य रूप से सैनिटाइजर व मास्क मतदान कर्मियों को प्रदान किए जाएं।कलेक्टर ने बताया कि कोरोना की आशंका को देखते हुए सभी मतदान दलों के कर्मियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण के दौरान अवगत कराया जा रहा है।