बरगवां पुलिस ने करीब 2 दर्जन हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड चुनाव के मद्देनजर दी कड़ी हिदायत

बरगवां पुलिस ने करीब 2 दर्जन हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड चुनाव के मद्देनजर दी कड़ी हिदायत

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर क्षेत्र के *निगरानी बदमाश व हिस्ट्रीशीटरों की परेड* कराकर उन्हें अपराध से दूर रहने की समझाइश देने का निर्देश दिया है। जिसके तहत बरगवां थाने में बदमाशों के कार्यकलापों की कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद *बरगवां थाना प्रभारी आर पी सिंह* ने क्षेत्र के करीब *दो दर्जन निगरानी बदमाश व हिस्ट्रीशीटर की परेड* कराकर उनके भरण पोषण के स्रोतों को टटोला। इसके अलावा उनके *आधार कार्ड, तत्कालिक मोबाइल नंबर* की जानकारी लेकर उन्हें अपराध से दूर रहने की समझाइश दी। साथ ही उन्हें कड़ी हिदायत भी दी गई कि जी यदि चुनाव में उनके द्वारा कोई भी किया गया तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर की परेड से अब तत्कालिक डिटेल के द्वारा पुलिस इन बदमाशों की सही जानकारी रख सकेगी।