कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय लेखा दल का किया गया गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय लेखा दल का किया गया गठन

सिंगरौली 15 जून कलेक्टर एवं जिल निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा नगरीय निकायो के महापौर तथा पार्षद पद हेतु निर्वाचन व्याय लेखा संधारण एवं प्रस्तुति हेतु दल गठित कर अधिकारियो को कर्मचारियो को तैनात किया गया है। जारी आदेश के अनुसार महापौर पद के लिए श्रीकांत त्रिपाठी लेखाधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिंगरौली को प्रभारी व्याय लेखा की जिम्मेदारी सौपी गई है। तथा साथ में संजय सिंह उपयंत्री जनपद पंचायत बैढ़न को वीडियो अवलोकन, विवेक सिंह लेखपाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सिंगरौली तथा कन्हैया लाल साकेत सहा. वर्ग 3 नगर पालिक निगम सिंगरौली को लेखा दल में नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 1 से 22 तक पार्षद पद हेतु व्याय लेखा अधिकारी दायित्व श्री मधुसूदन कुमार संभागीय लेखाधिकारी लोक निर्माण विभाग सिंगरौली को सौपा गया है। साथ में श्री महेन्द्र मौर्य ए.पी.सी जिला परियोजना समन्वयक सिंगरौली एवं राधेश्याम गुप्ता वरिष्ट सहकारिता अधीक्षक को वीडियो अवलोकन अखिलेश सिंह अहिरवार उप अंकेक्षक सहकारिता विभाग सिंगरौली तथा मनमोहन सिंह कम्प्युटर आपरेटर श्रम विभाग सिंगरौली को लेखा दल में नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 23 से 45 तक के लिए वैद्यनाथ मिश्रा सहायक लेखा अधिकारी नगर पालिक निगम सिंगरौली को प्रभारी अधिकारी व्याय लेखा नियुक्त किया गया है। ऋतुराज शुक्ला उपयंत्री जनपद पंचायत बैढ़न तथा राकेश कुमार साह उपयंत्री जनपद पंचायत बैढ़न को वीडियो अवलोकन तथा राम सेवाक बर्मा सहायक वर्ग 2 नगर पालिक निगम सिंगरौली, छोटे लाल पनिका सहायक वर्ग 3 नगर पालिक निगम सिंगरौली, रमेश कुमार शर्मा लेखपाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिंगरौली, तथा पवन रावत सहायक वर्ग 3 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिंगरौली को व्याय लेखा दल में नियुक्त कर निर्देश दिये गये है कि संबंधित अधिकारी कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक, रिटर्निग अधिकारी, के निर्देशानुसार कार्य करने एवं प्रेक्षक, रिटर्निग अधिकारी के चाही गई जानकारी मागे जाने पर उपलंब्ध करायेगे।