लापता शारदा प्रसाद शाह को माड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र से किया बरामद अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रचने वाले शारदा पर अब पुलिस कर रही कारवाई
माड़ा पुलिस ने गुम हुए वेब पोर्टल के पत्रकार *शारदा प्रसाद शाह* की गुत्थी सुलझाते हुए उसे पुणे महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है। उक्त मामले का खुलासा करते हुए *सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* ने बताया कि विवेचना में लगी माड़ा पुलिस को कई सबूत मिले हैं जिससे पता चलता है कि लापता शारदा ने स्वयं ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। मामले के खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को *रामलल्लू शाह पिता रामदुलारे शाह* साकिन आनरी ग्राम माडा जिला सिंगरौली ने थाना माडा में तहरीर दी कि उनका पुत्र शारदा प्रसाद शाह उम्र 21 वर्ष बिना बताये कहीं चला गया है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए *थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह* ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर गुम इंसान क्रमांक 29/22 कायम करते हुए पता तलाश में लग गई। गुमशुदा की कायमी दिनांक से ही *पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह* ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत *एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक* के नेतृत्व में टीम गठित की गई। लगातार पता तलाश में लगी पुलिस को आसूचना तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा *बरगवों रेलवे स्टेशन से जबलपुर तथा जबलपुर से होते हुए पूणे (महाराष्ट्र)* में अपने दोस्त के यहाँ छिपा हुआ है। जिस पर टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए शारदा प्रसाद शाह को पुणे महाराष्ट्र में बरामद किया जा कर वापिस लाया गया है। मामले का खुलासा करते हुए आज पुलिस अधिकारियों बने की बताया की गुम इंसान शारदा प्रसाद शाह कथित तौर से वेब पोर्टल का पत्रकार होना बताता था तथा गाँव के ही *सुनील शाह की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल* कर रहा था। जब बात नहीं बनी तो उसे स्वयं के अपहरण के प्रकरण में फसाने के लिए साजिश रची औऱ गायब हो गया तथा उससे जुड़े लोग मामले को लेकर तूल देने लगें व फरियादी पर दबाव बनाने लगे। पुलिस के अनुसार शारदा प्रसाद शाह के बरामदगी के पश्चात् मोबाईल के विश्लेषण से यह तथ्य प्रकाश में आये है कि शारदा प्रसाद शाह क्षेत्र के कई लोगों को वीडियों एवं ऑडियों के माध्यम से ब्लैकमेल किया करता था। मामले में शारदा प्रसाद शाह एवं उस षडयंत्र में जुड़े लोग जो इस प्रकार से मिथ्या साक्ष्य गढ़ कर भय उत्पन्न करके फरियादी पर दबाव बना रहे थे। जिस संबंध में थाना माड़ा में धारा 388, 389 भा०द०वि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में पुलिस की छवि धूमिल करने के प्रयास के बारे में पुलिस अधिकारियों ने यह अपील की कि पुलिस हमेशा से फरियादी, पीड़ित एवं व्यथित लोगों की मदद के लिए अहर्निश सेवा में समर्पित है। मिथ्या जानकारी देने एवं तंत्र का दुरूपयोग करने वालों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के लिए सिंगरौली पुलिस प्रतिबद्ध है।
*कार्यवाही में इनका रहा योगदान*
थाना प्रभारी माड़ा निरी नागेन्द्र प्रताप सिंह, उनि सूरज सिंह, उनि जितेन्द्र भदौरिया, प्रआर अमित जायसवाल, प्रआर उमेश विश्वकर्मा, आर राहुल सिंह, आर पुष्कर पोरवाल, आर सोवाल वर्मा, परस्ते, आर चालक प्रमीस झिल्ले की सराहनीय भूमिका रही।