सिंगरौली मे एक नाबालिग युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
सिंगरौली 11 जून जिले के सरई थाना अंतर्गत बरका चौकी क्षेत्र ग्राम गन्नई खाड़ी टोला निवासी युवक प्रयाग सिंह पिता दादू लाल सिंह उम्र 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली , घटना धामड़ नदी के समीप एक पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या की बतायी जा रही है
घटना की सूचना लोगों के द्वारा पुलिस चौकी बरका को दी गई , पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर मृतक को सरई स्वास्थ्य केन्द्र पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।अत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है तथा पुलिस मामले के जाँच में जुटी है।बरका पुलिस के द्वारा बताया गया कि युवक दिमागी रुप से विक्षिप्त रहा जिससे आत्महत्या करना साबित हो रहा है।