सिंगरौली मे रेत से लदा डम्फर बोलेरो को मारी टक्कर,4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
सिंगरौली 11 जून माड़ा थाना अंतर्गत सितूल खूर्द मे बालू से लदे ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी जिससे बोलेरो मे सवार करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटनाआजदिनांक:-11/06/2022 सुबह 6बजे की बताई जा रही है घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया है जहां घायलों का उपचार चल रहा है ।बताया जाता है कि बोलेरो बारात से वापस रजमिलान माड़ा की ओर जा रही थी कि रेत से लदा बेलगाम डम्फर ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व बोलेरो मे बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही माड़ा पुलिस घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया है वहीं रेत से लदे डम्फर को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।