जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली 3 जून बीते दिनों तियरा निवासी शंकर गिरी व भीम गिरी अपने ग्राम गांव से विन्ध्यनगर की ओर दूध बेचने जा रहे थे कि रास्ते में गनियारी पुलिया के आगे तीन लोगों द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। फिलहाल घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमलें में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल वैढ़न आहत शंकर गिरी उम्र ५४ वर्ष एवं भीम गिरी उम्र पिता शंकर गिरी उम्र २८ वर्ष निवासी तियरा वैढ़न के मारपीट चोट से घायल होकर उपचार हेतु भर्ती होने की सूचना कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुयी थी जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर कोतवली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा तत्काल पुलिस बल रवाना कर घटना के संबंध में पूछताछ एवं कथन लेख करने हेतु निर्देशित किया। कोतवाली पुलिस को घायलों द्वारा बताया गया कि उनके गृह ग्राम तियरा से विन्ध्यनगर दूध बेचने जातें समय गनियारी पुलिया के आगे तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा से मारपीट किया गया। कोतवाली प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमें अखिलेश उर्फ गोरे पिता रामललू साकेत उम्र २० वर्ष निवासी नवजीन बिहार सेक्टर नंबर ३ थाना विन्ध्यनगर, शनी साकेत पिता कृष्णदयाल साकेत उम्र २६ वर्ष, राजन पिता बचोले साकेत उम्र २७ वर्ष निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर तीन से घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक की निगरानी में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी।