मुड़वानी बैगा बस्ती में एनसीएल ने लगाया पोषण शिविर
सिंगरौली 30 मई भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने आज़ादी के अमृत महोत्सव में सोमवार को मुड़वानी डैम बैगा बस्ती में नि:शुल्क पोषण शिविर का आयोजन किया। शिविर में बैगा बस्ती एवं आस पास के लगभग 85 लोग लाभान्वित हुए जिसमें 15 गर्भवती महिलाएं, 11 धात्री महिलायेँ और लगभग 60 बच्चे शामिल हुए । शिविर के दौरान जयंत चिकित्सालय के डॉ ऋषभ ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और आयरन , कैल्सियम पाउडर व अन्य आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं । साथ ही गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करते हुए संस्थागत प्रसव के लिए भी प्रेरित किया गया । इस अवसर पर धात्री महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयाँ, स्वास्थ्यवर्धक पाउडर व अन्य खाद्य पदार्थ दिये गए। कैंप के दौरान जयंत क्षेत्र की सीएसआर टीम व पैरामेडिकल स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं व चिकित्सालय सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य व पोषण शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करते हैं और साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवनचर्या के प्रति भी जागरूक करते हैं ।