मिश्रा पॉली क्लीनिक में हुआ महा रक्तदान, एक दिन में 90 यूनिट एकत्रित,4 जोड़ों की प्रेरणादायक पहल

मिश्रा पॉली क्लीनिक में हुआ महा रक्तदान, एक दिन में 90 यूनिट एकत्रित,4 जोड़ों की प्रेरणादायक पहल

सिंगरौली 30 मई, मिश्रा पॉलीक्लिनिक नर्सिंग होम में रक्त शिविर का हुआ आयोजन बढ़.चढ़कर रक्त दाताओं ने लिया हिस्सा शिविर में सांसद भी पहुंची. ब्राम्हण समाज के तत्वाधान में आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन मिश्रा पाली क्लीनिक नर्सिंग होम बलियारी रोड बैढऩ में आयोजित किया गया जहां करीब 90 दाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया है. इस अवसर पर सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक सहित अन्य वरिष्ठ जन पहुंच रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया. दरअसल ब्राह्मण समाज सिंगरौली के के द्वारा आज रविवार को मिश्रा पॉलीक्लिनिक नर्सिंग होम में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए करीब 90 दाताओं ने खुले मन से रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और देर शाम 7 बजे तक चलता रहा. इस दौरान सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक, भाजपा वरिष्ठ नेता गिरीश द्विवेदी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, भाजपा नेता वशिष्ठ पांडेय, कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, डॉ.डीके द्विवेदी.
डॉ.एनपी दुबे, डॉ.डीके मिश्रा, डॉ.बीना मिश्रा सीधी, डॉ.ओपी राय ,एसडी सिंह, डॉ.सुशील सिंह चंदेल, गोविन्द पाण्डेय, वीणा तिवारी, शिवेंद्र पांडेय, बृजेश शुक्ला, विनोद चौबे, सिंटू पाण्डेय, प्रीतेश पाठक, सौरभ दुबे, प्रवीण तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इनमें से कई दाताओं ने रक्तदान किया है. इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रशस्त्रि पत्र भेजकर हौसला बढ़ाया गया.