सिंगरौली जिले के पंचायत चुनाव में इनकी एन ओ सी लेना अनिवार्य, नही तो नही लड़ पाएगें चुनाव 1— जिले में 188 अति संवेदन व 168 संवदेनशील हैं मतदान केन्द्र

सिंगरौली जिले के पंचायत चुनाव में इनकी एन ओ सी लेना अनिवार्य, नही तो नही लड़ पाएगें चुनाव
1— जिले में 188 अति संवेदन व 168 संवदेनशील हैं मतदान केन्द्र

सिंगरौली 29 मई. सिंगरौली जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन निर्देशन फार्म जमा करने के पहले ग्राम पंचायत एवं एमपीईबी से एनओसी लेना अनिवार्य है. यदि ग्राम पंचायत एवं एमपीईबी की एन ओ सी एम् पी ई बी एन ओ सी नहीं रहेगी तो नामांकन निर्देशन पत्र निरस्त भी हो सकता है. सिंगरौली में 30 मई से नामांकन निर्देशन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. छ: जून अंतिम तिथि है. सिंगरौली पंचायत चुनाव में इनकी एन ओ सी लेना अनिवार्य, नही तो नही लड़ पाएगेंचुनावसिंगरौली उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम डीपी वर्मन के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन के पूर्व संभावित प्रत्याशियों को ग्राम पंचायत एवं एमपीईबी से एनओसी लेना अनिवार्य है. यदि दोनों जगह की एनओसी नहीं रहेगी तो नामांकन निर्देशन फार्म अधूरा माना जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में तीन चरणों में मतदान होंगे. जिसके लिए 30 मई से नामांकन निर्देशन फार्म की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. । छ: जून को नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि रहेगी। 7 जून को नाम नामांकन पत्रों की जांच, 10 को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा। सरपंच एवं पंच पद के फार्म जमा के लिए प्रत्येक जनपद क्षेत्र में 10 से 15 क्लस्टर केन्द्र बनाये जायेंगे. जहां फार्म जमा होंगे. वहीं जनपद सदस्य पद के ब्लाक मुख्यालय व जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन फार्म जिला मुख्यालय में लिये जायेंगे. । की हालत हो गई थी ऐसी पंचायत चुनाव में इनकी NOC लेना अनिवार्य, नही तो नही लड़ पाएगें चुनाव एडीएम ने आगे बताया कि जिले में शांति एवं निष्पक्षपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. संवेदन एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुलिस बल की ज्यादा मौजूदगी रहेगी. जिले में करीब 12 सौ पुलिस बल तैनात हैं. जिनकी तैनाती पोलिंग बूथों में की जायेगी. उन्होनें यह भी बताया कि मत पत्रों की छपाई स्थानीय स्तर पर करायी जायेगी. जिसकी तैयारियां चल रही हैं. साथ ही मतदान केन्द्रों में महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगायी जायेगी. । देवसर क्षेत्र में 99 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील जिले के देवसर, चितरंगी एवं बैढऩ जनपद क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 188 एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या करीब 168 है. सबसे ज्यादा अति संवेदनशील मतदान केन्द्र देवसर जनपद क्षेत्र में है. जहां अति संवेदनशील की संख्या 99 एवं संवेदनशील की संख्या 79 है. जबकि चितरंगी जनपद क्षेत्र में अति संवेदनशील 67 एवं संवदेनशील 64 है. । बैढऩ ब्लाक में अति संवेदनशील 22 एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 25 है. अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुलिस बल की पर्याप्त संख्या रहेगी. साथ ही गुण्डा निगरानी बदमाशों पर पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. ।