त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने बुलाई समीक्षा बैठक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने बुलाई समीक्षा बैठक
चितरंगी तहसील मुख्यालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर दिनांक 30 मई से 6 जून तक होने वाले अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन के तारतम्य में रिटर्निंग ऑफिसर विकास सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक बुलाई गई।इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर विकास सिंह के द्वारा दिनांक 28 मई 2022 को आर ओ ए आर ओ बीएलओ सहित समस्त सेक्टर प्रभारियों की साथ में मीटिंग की गई जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन के लेकर निष्पक्ष चुनाव के लिए कड़े निर्देश देते हुए अहम जानकारी में बताया गया कि नाम निर्देशन के समय विशेष ध्यान में रखकर आवेदन पत्र का विधिवत जांच करें नंबरिंग का विशेष ध्यान दें शपथ पत्र भरे होने चाहिए नाम निर्देशन पत्रों में बिजली विभाग की एनओसी संलग्न होना आवश्यक है साथ ही निपेक्ष राशि सरपंच पद 2000₹ पंच 400, जनपद सदस्य पद 4000₹ जिला पंचायत सदस्य पद 8000₹ तथा महिला 50 प्रतिशत छूट निर्धारित राशि जमा करायें वहीं श्री विकास सिंह ने कहा बरसात का मौसम है सरलता पूर्वक आम जनता को सुविधा मुहैया होनी चाहिए किसी का फार्म लेने से इंकार नहीं किया जा सकता जिससे चुनाव से कोई वंचित न रहे और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।उक्त बैठक में विकास सिंह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के साथ प्रभारी तहसीलदार जान्हवी शुक्ला नयाब तहसीलदार अर्जुन बेलवंशी, राजस्व निरीक्षक सहित सेक्टर प्रभारी एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।