सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण कर ए तथा बी कैटेगरी प्राप्त करने वाले विभागो को कलेक्टर ने दी बधाई 1— पात्र व्यक्तियो को शत प्रतिशत उपलंब्ध कराये खाद्यान पात्रता पंर्चीः-राजीव रंजन मीना

सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण कर ए तथा बी कैटेगरी प्राप्त करने वाले विभागो को कलेक्टर ने दी बधाई
1— पात्र व्यक्तियो को शत प्रतिशत उपलंब्ध कराये खाद्यान पात्रता पंर्चीः-राजीव रंजन मीना

सिंगरौली 24 मई सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो के निराकरण में ए तथा बी ग्रेड प्राप्त करने वाले विभागो अधिकारियो को कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा बधाई दी गई। वही सी एवं डी कैटगरी प्राप्त करने वाले विभागो के प्रमुखो को निर्देश दिया गया कि तीन दिवस के अंदर शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर के द्वारा उक्त आशय का निर्देश समय सीमा बैठक के दौरान दिया गया।
निराकरण मे ए कैटेगरी प्राप्त करने वाले विभागो में लोक सेवा प्रबंधन विभाग, विधि एवं विधाई कार्य विभाग, गृह विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, खनिज साधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग, परिवहन विभाग, उर्जा विभाग, वाणिज्यक कर विभाग पिछड़ा वर्ग वा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग को कलेक्टर के द्वारा बधाई दी गईं।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक पात्र हितग्राही का शत प्रतिशत खाद्यान पर्ची बनाई जाये तथा प्रत्येक माह निर्धारित तिथियो पर उचित मूल्य की दुकानो से खाद्यान उपलंब्ध कराया जाये। उन्होने संबल योजना 2.0 की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियो के साथ साथ पूर्व में इस योजना से वंचित हितग्राहियो का नाम जोडने का कार्य किया जाये।बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनान के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार कार्ड तैयार किये जाये। उन्होने कलेक्टर कमिश्नर कन्फ्रेस के एजेड विंदुओ पर चर्चा करते हुये राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिय कि भू माफिया, गुण्डा बदमासो, राशन की काला बाजारी करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। कलेक्टर ने अमृत सरोवर के तहत किय जा रहे तालाब निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्यो में मजदूरो की सख्या बड़ाई जाये। कार्य में प्रगति लाये ताकि समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। मजदूरो की उपस्थित प्रति दिवस उपस्थित पंजी में दर्ज करे। उन्होने ने सीएम राईज स्कूलो के भूमि आवंटन आदि के प्रगति की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियो के निर्देश दिये गये कि अपने विभागो से योजना का पात्र हितग्राहियो लाभ प्रदान करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ आयुक्त नगर निगम आरपी सिह, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।